हे राम ,
अल्लाह के बीच ,
वजूद तलाशता
गोयेब्ल्स की सच की तरह कड़वी
जब युग्लिना का बीज ------
उसकी किवताओ मे संकट घोल देती है
गले मे शाह जलील की पाक ताबीज ........
दंगाइयो के बीच ,
उसे मुसलमा बना
उसकी आत्मा को चिंद -चिद कर देती है .........
तब भी वह सपने मे ,
होत्री -उदगात्री बन .
यज्ञ मे कही सिज़दा कर रहा होता है ----------
तब 'काबा' और 'अल्लाह हो'की ध्वनी मे
'पान्च्ज्ञ्न्य' का ॐ गूंजता है ..
और इसी ऊं के बीच कही 'हिडिम्बा' कलमा पढ़ रहा होता है ,
'इबलीस' के लिए ............
क्या अजाजिल त्रिशूल लिए आज भी जिंदा नही ??????????
राकेश पाठक
इस कविता को बहुत ही बारीक रेशे में बुना गया है.ज़ाहिर है, अत्यंत सावधानी पूर्वक पढना चाहिए.आज के मध्य-वर्ग की त्रासदी और कहीं न कहीं उसकी कुंठा भी इस में शामिल है.इंसानियत पुकारती है चीख-चीख कर कवि ये भी सन्देश देना चाहता है.
जवाब देंहटाएंभाई ज़रा वर्तनी की अशुधियां ठीक कर लो.
नए ठिकाने की बधाई!
Bahur khoob
जवाब देंहटाएं