हर शाम ओढ़ लेता हूँ थोड़ी उदासी..
और देखता रहता हूँ दूर जाता हुआ सूर्य..
शाम के उस धुंधलके में रोज एक सूरज डूबता है..
रोज विलीन होती है अवा में बिखरी हुई रोशनी..
रोज वहां से लौटती है गाती हुई चिड़ियां..
रोज हारकर लौटते है कई थके हुए पांव
रोज हारता हूँ खुद से खुद का ही मुकदमा..
शाम के सिरहाने बजती है रोज मातमी धुन..
कई राहगीर रोज रह जाते है मंजिल से दूर..
कोई रोज पुकारता है शाम को पश्चिम में..
शायद लोग रोज जाते है थके हुए पांव लिए ईश्वर के पास...
ईश्वर उन्हें पूरी रात थपकी दे सुला देता है..
लोरियों में डूबे हुए वही लोग
मुस्कुराते हुए सुबह लौट आते हैं
अपनी उसी दुनिया में वापस..
रख कर सारी तकलीफें, थकान, परेशानियां..
उन्हें पुनश्च वापस भेज देता है एक नए सूर्य के साथ ईश्वर..
यह सूर्योदय रोज होता है..
क्योंकि हारना ही होता है हमारी तकलीफों को रोज सुबह-सुबह..
और अहले सुबह
फिर अपनी उम्मीदें
अलगनी से उतार
एक सूर्य भर लेता हूँ,
अपने अंदर,
रोज ही....
व्यक्ति हमेशा खुद से लड़ता रहता है अपने विचारो से लड़ते, उलझते कभी खुद का खुद से ही टकराव की स्थिति में पाता है वो हमेशा चाहता है खुद से खुद को आजाद करना.....विचारो को नित्य संघर्ष काले पीले अक्षरों के रूप में.... इस इडियट्स के नए ठिकाने पर मिलेगे...
रविवार, सितंबर 10, 2017
रोज सुबह
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें