सड़कों पर बातें भी चलती है उतनी ही तेज निगाहों की तरह..
जिसके गॉसिप में मेरे और उसके संबंधों की जवानी की बातें थी..
उरोज और इमरोज़ के बीच सड़कें भी जवां रही...
जब जब भी बातें उठी इमरोज ने एक पेंटिंग बनाई
एक दूसरे से गुथे हुए प्रेमी जोड़ों की
रत और लिप्त पत्थर में उकेरी गई उन भंगिमाओं की..
हर एक पेंटिंग एक जबाब थी उन उन्मादियों को
जिन्होंने इमरोज के प्रेम से इतर कई बातें की थी..
एक प्रीतो के लिए इमरोज सिर्फ प्रेम से अलग कुछ नही था..
कुछ शब्द लिखे प्रीतो ने
उसी इमरोज़ के लिए..
जिसकी खूब बाते राहों में उड़ाये जा रहे थे...
ये दो रूह थे आदिम और हौब्बा की
सिरी और फरहाद की..
यही रूह में अवतरित थे इनदोनों में श्री..
व्यक्ति हमेशा खुद से लड़ता रहता है अपने विचारो से लड़ते, उलझते कभी खुद का खुद से ही टकराव की स्थिति में पाता है वो हमेशा चाहता है खुद से खुद को आजाद करना.....विचारो को नित्य संघर्ष काले पीले अक्षरों के रूप में.... इस इडियट्स के नए ठिकाने पर मिलेगे...
रविवार, सितंबर 10, 2017
प्रेम, इमरोज के बहानें....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें